Monday, December 23, 2024
featured

रोज के सरदर्द से पूरी तरह निजात पा सकते हैं ऐसे!

SI News Today

योग विज्ञान में तकरीबन हर बीमारी का इलाज मौजूद है। आजकल की जीवनशैली में तनाव और सिरदर्द एक आम समस्या की तरह है। अगर आप भी हर दिन सरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको योग करने की जरूरत है। योग में आपकी इस समस्या का स्थायी समाधान मौजूद है। आज हम आपको तीन ऐसे आसनों के बारे में बताने वाले हैं जो करने में तो आसान हैं ही साथ ही सरदर्द की समस्या से निजात दिलाने में बेहद असरदार हैं। आइए जानते हैं कि वे आसन कौन-कौन से हैं और उन्हें करने की विधि क्या है।

वज्रासन – इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों को मोड़कर इस तरह से बैठें कि नितंब दोनों एड़ियों के बीच में आ जाएं। दोनों पैरों के अंगूठे आपस में मिले रहें और एड़ियों में अंतर भी बना रहे। दोनों हाथों को घुटनों पर रखें। शरीर को सीधा रखें तथा हाथों और शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़ दें। कुछ देर के लिए अपनी आंखें बंद कर अपना ध्यान सांसों पर केंद्रित रखें।

शीतली प्राणायाम – यह सिरदर्द की समस्या से निजात पाने का बेहतरीन तरीका है। इससे तनाव दूर होता है और दिमाग शांत रहता है। इस आसन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले तो जमीन पर सुखासन की स्थिति में बैठ जाएं। इसके बाद जीभ को बाहर निकालें और मुंह से गहरी सांस लें। आपको सांस कुछ इस तरह से लेना है कि जीभ से होकर हवा शरीर के भीतर प्रवेश करे। इसके बाद मुंह बंद करें और नाक के छिद्रों से सांस छोड़ें। इस क्रिया को 8-10 बार तक दोहराये।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम – सिरदर्द से निजात पाने के लिए यह प्राणायाम किया जा सकता है। इसे करने के लिए सबसे पहले सिद्धासन या सुखासन की स्थिति में बैठ जाएं। इसके बाद दाहिने हाथ के अंगूठे से नासिका के दाएं छिद्र को बंद कर लें और नासिका के बाएं छिद्र से सांस को भरें। अब बायीं नासिका को अंगूठे के बगल वाली दो अंगुलियों से बंद कर दें। इसके बाद दाहिनी नासिका से अंगूठे को हटा दें और दायीं नासिका से सांस को बाहर निकालें। कम से कम यही प्रक्रिया 3-5 बार दुहराएं।

SI News Today

Leave a Reply