Thursday, December 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

रिलायंस जिओ दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक! जानिए कैसे…

SI News Today

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस बार अपने ग्राहकों के लिए एक और बंपर ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत आपको पूरा 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. आप भी चाहे तो जियो की तरफ से शुरू किए गए इस बंपर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. रिलायंस की तरफ से इस ऑफर को लिमिटेड समय के लिए लॉन्च किया गया है. कंपनी की तरफ से नया जियो फाई एक्सचेंज ऑफर (JioFi EXCHANGE OFFER) पेश किया गया है.

यह है ऑफर
इस ऑफर में आप अपना पुराना डोंगल या मोडम एक्सचेंज कर नया जियो फाई (JioFi) 999 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसा करने पर आपको पूरे 2200 रुपये का कैशबैक जियो की तरफ से दिया जाएगा. जियो की तरफ से मिलने वाला 2200 रुपये का कैशबैक 50 रुपये के 44 वाउचर्स के रूप में माय जियो अकाउंट में क्रेडिट होगा. हर कूपन को आप 198 या 299 रुपये के रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह करना होगा
अगर आप भी रिलायंस जियो के बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर अपने पुराने डोंगल को लेकर जाएं. इसके बाद आप 999 रुपये का भुगतान कर नया JioFi खरीदें.
इसके साथ आपको एक्टिवेटिड सिम मिलेगा, इसे 198 या 299 रुपये से रीचार्ज कराएं और 99 रुपये में जियो प्राइम की मेंबरशिप लें.
अब अपना पुराना नॉन जियो डोंगल या मोडम डिजीटल स्टोर संचालक को दे दें.
इसके बाद आप अपने नॉन जियो डोंगल/ मोडम का सीरियल नंबर और JioFi MSISDN नंबर दे दें.
अब कैशबैक आपके माय जियो अकाउंट में आ जाएगा.

(नोट : 2200 रुपये का कैशबैक का इस्तेमाल आप 44 वाउचर के रूप में कर सकते हैं. प्रत्येक वाउचर 50 रुपये का होगा. इसके आप 198 या 299 रुपये के रीचार्ज के समय इस्तेमाल कर सकते हैं.)

SI News Today

Leave a Reply