Sunday, December 15, 2024
featured

जिम में पसीना बहा रहे हैं यो यो हनी सिंह! देखिये…

SI News Today

यो यो हनी सिंह के नाम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले हनी सिंह जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कमबैक करेंगे. हनी ने बताया कि वो एक म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं और उसके लिए उन्होंने जिम में अपनी बॉडी को और भी बेहतर बनाने के लिए पसीना भी बहाना शुरू कर दिया है.

हनी ने ट्विटर पर अपने मसल्स दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट किया और लिखा, “अपने कमबैक वीडियो के लिए अपने मसल्स बढ़ा रहा हूं. इसके लिए एक शानदार वीडियो शूट कर रहा हूं. इसके लिए आप सभी का प्रेम और समर्थन चाहिए.”

इस फोटो में हनी पहले से भी ज्यादा बेहतर लग रहे हैं. उनकी बॉडी भी काफी वेल टोन्ड नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखकर एक यूजर ने लिखा, “अब तुम्हें अपने पैर के लिए भी एक्सरसाइज करना चाहिए.” इसी के साथ कई सारे यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि वो कब कमबैक करेंगे. सभी लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में अपनी गानों से धूम मचाने के बाद हनी अचानक मीडिया और इंडस्ट्री की चकाचौंध से कहीं दूर चले गए. अब एक बार फिर वो अपनी वापसी को तैयार नजर आ रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply