Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

बेटी ईशा अंबानी की खुशी के लिए मुकेश अंबानी ने किया डांस!

SI News Today

‘बाबा मैं तेरी मलिका, टुकड़ा हूं तेरे दिल का, एक बार फिर से दहलीज पार करा दे…’ आलिया भट्ट की आने वाली फिल्‍म ‘राजी’ का यह गाना विदाई की बेला में किसी भी पिता की आंखे नम कर दे. देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पार्टी में जब यह गाना बजा तो आलम कुछ और ही था. दरअसल मुकेश अंबानी इस गाने पर अपने बेटी ईशा के साथ डांस करते नजर आए. मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी को डांस का काफी शौक है और वह अक्‍सर अपने पारिवारिक फंक्‍शन में डांस करती नजर आ जाती हैं. लेकिन यह बिरला ही मौका था जब मुकेश अंबानी डांस करते नजर आए.

सोमवार रात एंटीलिया हाउस में ईशा अंबानी की सगाई पार्टी आयोजित की गई. ईशा की बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से सगाई हुई है और इसी खुशी में अंबानी परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों को पार्टी दी. अंबानी परिवार में जहां श्‍लोका मेहता बहू बनकर आने वाली हैं तो वहीं उनकी बेटी ईशा, पीरामल परिवार की होने वाली हैं. इस मौके पर अंबानी अपनी बेटी के साथ प्‍यार से डांस करते नजर आए. डांस के दौरान वह बार-बार अपनी बेटी के चेहरे को प्‍यार से सहलाते और निहारते दिखे. यह मौका किसी भी पिता के लिए काफी भावनाओं से भरा होता है.

फिल्‍म ‘राजी’ का यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और काफी पंसद किया जा रहा है. फिल्‍म में इस गाने को सिंगर हर्षदीप कौर ने ने अपनी आवाज दी है. अंबानी की पार्टी में हर्षदीप कौर यह गाना लाइव गा रही थीं और ईशा व मुकेश अंबानी साथ में डांस करते दिखे. सिर्फ पिता ही नहीं, ईशा अपनी मां नीता अंबानी के साथ भी डांस करती नजर आईं. ‘बार-बार देखो’ फिल्म के गाने पर मां-बेटी बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. ईशा अंबानी ने मां के साथ किए गए डांस की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. नीता अंबानी और ईशा अंबानी के डांस पूरा करने के बाद वहां पर मौजूद रिश्तेदारों ने जमकर तालियां बजाई.

माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी की शादी दिसंबर में एक ही दिन हो सकती है. दरअसल, ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं. ईशा अपनी भाई से सिर्फ 7 मिनट छोटी हैं.

SI News Today

Leave a Reply