Sunday, December 22, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

पत्थरबाजी से पर्यटक की मौत पर गुस्साए उमर अब्दुल्ला! कहा…

SI News Today

जम्मू-कश्मीर मे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर नरबल इलाके में पथराव करने की एक घटना में तमिलनाडु से आए एक पर्यटक की हत्या की निंदा की है. उमर ने पर्यटक की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार में विफल हो रहा है.

ट्वीटर पर उमर ने जाहिर किया गुस्सा
नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने ट्वीट संदेशों की एक श्रंखला में कहा , ‘हमने वाहन पर पत्थर फेंक कर उसमें सवार पर्यटक की हत्या कर दी. हम प्रयास करें और इस तथ्य पर सिर जोड़ें कि हमने एक पर्यटक पर, एक मेहमान पर पथराव कर उसकी हत्या कर दी जबकि हम पत्थरबाजों और उनके तरीकों का महिमामंडन करते हैं.’

उल्लेखनीय है कि चेन्नई से ताल्लुक रखने वाला 22 वर्षीय आर . तीरूमणि कल सुबह नरबल में पथराव की एक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत पर जताया अफसोस
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चेन्नई का यह नौजवान मेरे चुनाव क्षेत्र में मरा और जहां मैं इन गुंडों , उनके तरीकों या विचारधारा की हिमायत नहीं करता, मुझे बहुत , बहुत अफसोस है कि ऐसा हुआ और वह भी उस इलाके में जिसका 2014 से प्रतिनिधित्व करने का मुझे फख्र है. उन्होंने पथराव में हंडवाड़ा में घायल एक लड़की के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की भी कामना की.

उमर ने कहा, ‘जम्मू – कश्मीर सरकार नाकाम हो गई है. मुख्यमंत्री ( महबूबा मुफ्ती ) नाकाम हो गईं. बीजेपी – पीडीपी गठबंधन नाकाम हो गया. माननीय प्रधानमंत्री ( नरेन्द्र मोदी ) जम्मू – कश्मीर में हालात की नजाकत महसूस करें , उससे पहले कश्मीर में कितना खून बहाना होगा ?’’

SI News Today

Leave a Reply