सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) इसी महीने (मई) के अंत में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. 12वीं का रिजल्ट 28 मई को आ सकता है. वहीं, सीबीएसई 10वी का परिणाम 30 मई को जारी कर सकता है. हालांकि इस बारे में अभी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 तक चली थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट्स cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर देखे जा सकेंगे. स्टूडेंट्स आईवीआर सिस्टम के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें कॉल करके अपना रोल नंबर बताकर रिजल्ट जानना होगा. इसके लिए प्रति रोल नंबर प्रति मिनट 30 पैसे की राशि निर्धारित की गई है.
इस तरह देख सकेंगे अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के होम पेज पर जाएं.
10 Result और CBSE Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. सीबीएसई की 10वीं क्लास के लिए इस बार 16.38 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. इनमें 9,67,325 छात्र जबकि 6,71,103 छात्राएं थीं.