Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

मौसम विभाग: अगले दो घंटो में फिर आंधी-तूफान की संभावना!

SI News Today

dust storm

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ घंटों में मौसम फिर से करवट ले सकता है और कई इलाकों में आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो घंटे में नारनौल, अलवर, भरतपुर, मथुरा और आगरा के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाके में आई तेज आंधी और बारिश के चलते काफी जानमाल का नुकसान हुआ था.

रविवार शाम में आई आंधी और बारिश ने कम से कम 46 लोगों की जान ले ली थी. सड़क पर लंबा जाम लग गया था. मेट्रों लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा था. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में धूलभरी आंधी और तेज बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. मौसम के इस मिजाज के कारण सैकड़ों लोगों की जान तक जा चुकी है और इसका असर यातायात पर भी पड़ा है.

SI News Today

Leave a Reply