Monday, December 16, 2024
featuredमध्यप्रदेश

गर्मी का बढ़ा पारा! 24 घंटों में हो सकती है बारिश: मध्य प्रदेश

SI News Today

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही धूप चुभन पैदा कर रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. राज्य में गुरुवार सुबह से मौसम तल्ख है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जगह तेज हवाएं चलने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ी और हवाएं चलीं.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है. राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है, बीते 24 घंटों में सबसे गर्म खरगोन रहा, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 29.3 सेल्सियस, इंदौर का 29.6, ग्वालियर का 24 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 42 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

SI News Today

Leave a Reply