Sunday, December 15, 2024
featuredदेश

बॉबी डार्लिंग के पति रमणिक को हुई जेल! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today
Bobby Darling's husband Ramnik was arrested Know report ...

अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग ने भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणिक से पिछले साल ही शादी की थी. लेकिन ये शादी काफी दिनों तक चल नहीं पाई. उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा, अप्राकृतिक सेक्स और दहेज के लिए जबर्दस्ती करने का मामला दर्ज करवाया था. अब इसमें खबर ये जुड़कर सामने आ रही है कि रमणिक पिछले दो दिनों से जेल में हैं.

बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल
स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक, बॉबी डार्लिंग के बिजनेसमैन पति रमणिक दो दिनों से जेल में हैं. ये बातें बॉबी ने खुद ही पोर्टल को बताया है. रमणिक का जेल में आज तीसरा दिन है. बॉबी ने बताया है कि, ‘दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जी दी थी जिसे रिजेक्ट कर दिया गया. शुक्र है मैं अपनी बात साबित करने में कामयाब रही.’

रमणिक शराब पीकर पीटता था
बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि, ‘रमणिक शराब पीकर मुझे पटता है और मुझ पर हर दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है.’ बॉबी ने रमणिक पर प्रॉपर्टी और पैसा छीनने के भी आरोप लगाए हैं.

SI News Today

Leave a Reply