Milind, Honeymoon Engines with Ankita!
खुद से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी करने के बाद मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमण इन दिनों हवाई में हनीमून मना रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं और एक बार फिर से मिलिंद ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
हनीमून पर दिखाया मिलिंद-अंकिता ने स्वैग
अंकिता कंवर और मिलिंद सोमण ने जब से शादी की है, तब से लेकर अब तक दोनों हर पल एंजॉय कर रहे हैं. आए दिन कोई न कोई मस्ती भरी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती रहती है. अब आई तस्वीरों में दोनों काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वैसे तो पिछली कई तस्वीरों को मिलिंद ने खुद ही क्लिक किया है लेकिन इस तस्वीर को किसी और ने उनके लिए क्लिक किया. मिलिंद ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए क्रेडिट में ‘असंतुष्ट पर्यटक’ लिखा. हालांकि, इस तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
22 अप्रैल को दोनों ने की शादी
52 साल के मिलिंद सोमण ने 22 अप्रैल को गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी की थी. इन दोनों की शादी महाराष्ट्र के अलीबाग में हुई थी जिसकी कई तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अंकिता, मिलिंद से 25 साल छोटी हैं. दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे.