Sunday, December 15, 2024
featuredदेश

ट्रक पलटने से 19 लोगों की मौत! भीषण सड़क हादसा…

SI News Today

Truck overturns 19 people dead! Great road accident …

गुजरात में ढोलेरा के पास बवालीयारी गांव में शनिवार तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार तीन बच्चों और 16 मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर हुआ. सीमेंट से भरा हुआ यह ट्रक भावनगर जिले के पीपावाव बंदरगाह से आ रहा था.

अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने कहा, ‘ट्रक में 25 मजदूर सवार थे. ट्रक तड़के पलट गया और 19 मजदूरों की मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक की मौत अस्पताल में हुई.

अधिकारी ने बताया कि छह घायल लोगों को एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा था. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.’ घटना की जांच चल रही है.

SI News Today

Leave a Reply