Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

बीजेपी पर भड़के चिदंबरम- ‘और कितनी तिकड़में लगाएंगे!

SI News Today
Chidambaram flashes on BJP- 'How much more will we play!'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत को लेकर ‘‘अड़चन’’ पैदा करने के लिये भाजपा की आलोचना करते हुए पूछा कि आखिर भगवा पार्टी इसे जीतने के लिए कितनी बाधाएं डालेगी.

चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की वजह से ही आज शक्ति परीक्षण हो रहा है और ऐसी टिप्पणी की जा रही थी कि यह राज्य का मामला है. पार्टियों ने राज्य के हाई कोर्ट में विश्वास नहीं दिखाया.

कांग्रेस एवं जेडी(एस) गठबंधन ने राज्य के हाई कोर्ट में जाने के बजाए सीधे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

उन्होंने ट्वीट किया कि सबसे पहले 15 दिन का मौका. दूसरा एंग्लो-इंडियन सदस्य. तीसरा गुप्त मतदान. चौथा विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के साथ मिलीभगत. पांचवें की तलाश चल रही है.’

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान से पहले भाजपा कितनी चालें चलेगी? वे कितनी बाधाएं डालेंगे?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले भाजपा आखिर कितने पैंतरे पैदा करेगी? आखिर वे कितनी अड़चनें डालेंगे?’

पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने कहा कि अगर 221 चुने हुए विधायक यह फैसला नहीं कर सकते कि उनमें से कौन बहुमत रखता है तो ‘हम खुद को एक लोकतंत्र’ क्यों कहते हैं?’

बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी सरकार को आज शक्ति परीक्षण का सामना करना है. 12 मई को हुए मतदान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए मतदान में बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 78 और जेडी(एस) को 38 सीटें मिली हैं. दो सीटों पर चुनाव नहीं हो सका था. इन सीटों पर 28 मई को चुनाव होगा. कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने का के कारण सत्ता की उठापटक चल रही है.

SI News Today

Leave a Reply