2 rupees more expensive, petrol, diesel also increased …
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी हैं. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.89 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं. तेल कंपनियों की ओर से सुबह 6 बजे जारी रेट लिस्ट के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल पर 33 पैसे और डीजल पर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड हाई 76.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर 67.82 रुपए प्रति लीटर हैं.
कच्चे तेल की वजह से बढ़ी रही हैं कीमतें
बीते करीब 4 सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के बढ़ने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई बढ़ रही है. स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के अनुसार हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है. देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों और मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली में यह कीमतें फिर भी सबसे कम हैं.
8 दिनों से लगातार जारी है कीमतों में इजाफा
सोमवार को 33 पैसे के इजाफे के साथ दिल्ली में पेट्रोल अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 76.57 रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत 76.06 रुपए 14 सितंबर, 2013 को हुई थी. इसके अलावा डीजल की कीमतें भी अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. कर्नाटक चुनाव से 19 दिन पहले से कीमतों में उतार-चढ़ाव पर लगी रोक 14 मई को खत्म हुई थी और तब से अब तक 8 दिनों में कीमतों में लगातार इजाफा जारी है.
मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 84.40 रुपए लीटर है, जबकि भोपाल में यह कीमत 82.16 रुपए प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 82.06 रुपए में बिक रहा है. हैदराबाद में 81.09 और श्रीनगर में 80.68 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है. कोलकाता में 79.24 और चेन्नई में 79.47 रुपए में पेट्रोल की बिक्री हो रही है. सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां 66.01 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है.
हैदराबाद में डीजल सबसे महंगा
डीजल की बात करें तो हैदराबाद में स्थानीय करों के चलते डीजल सबसे महंगा 73.72 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है. त्रिवेंद्रम में डीजल 73.59 रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा रायपुर, गांधीनगर, भुवनेश्वर, पटना, जयपुर, भोपाल, रांची और श्रीनगर समेत कई अन्य शहरों में डीजल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता 63.58 रुपए में डीजल मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 72.21 रुपए है.
सरकार ने दिए दाम घटने के संकेत
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार जल्द ही बढ़ती कीमतों का समाधान निकालेगी. उन्होंने कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि देश के नागरिकों, खास करके मिडिल क्लास ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से परेशान है.” उन्होंने आगे कहा कि जब से अमेरिका ने ईरान से होने वाली न्यूक्लियर डील से हाथ खीचें हैं, तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ी हैं. ओपेक देशों में तेल के कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण दाम बढ़ाए गए हैं.