Sunday, December 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी किये साइबर क्राइम सेल नंबर

SI News Today

Uttar Pradesh Police issued cyber crime cell number

@Uppolice   @up100 ‏ @dgpup @HomeDepttUP @UPGovt

उत्तर प्रदेश। 

अब उत्तर प्रदेश ने डिजिटल तरीके से साइबर क्राइम से लड़ने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया हैं। UPP ने हाल ही में फेसबुक पर एक ऑफिसियल पेज Cyber Crime Cell Lucknow शुरू किया है। साथ ही एक WhatsApp – +919454457953 नंबर दिया है, जिस पर आप साइबर क्राइम सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस पर आप प्रार्थना पत्र अपलोड भी कर सकते है जिससे आपका और पुलिस दोनों का समय बचेगा और त्वरित कारवाही करने में आसानी होगी।

साथ ही आप UPP की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in पर Citizen Services टैब में जाकर e-FIR कर सकते है, मगर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सम्बंधित थाना e-FIR से लिंक्ड है या नहीं. https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx पहले आपको यहाँ लॉगिन यूजर ID और पासवर्ड बनाना होगा फिर दिए कलम में सभी जरुरी सम्बंधित सूचनाएं डालकर सब्मिट करना होगा. https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx पर आवश्यक जानकारी व् शर्तें निम्नवत लिखी हैं –
1. ऑनलाइन शिकायत एवं गैर नामजद / अज्ञात मामलों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस की नागरिक सेवाओं में “शिकायत” सुविधा द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करें।
2. ऑनलाइन एफआईआर केवल गैर नामजद / अज्ञात मामलों में ही पंजीकृत की जाएगी एवं अन्य मामलों में जाँच के उपरांत यदि आवश्यक हुआ तो एफआईआर / एनसीआर, सम्बंधित थानेदार द्वारा पंजीकृत कर ली जाएगी।
3. ऑनलाइन एफआईआर पंजीकृत कराने के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी को सम्बोधित करते हुए स्व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व अपना एक पहचान पत्र की प्रति अपलोड करना अनिवार्य है।

इसके अलावा आप ट्विटर पर @Uppolice @up100 ‏और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/uppolice/ पर जानकारी साझा कर सकते है।

SI News Today

Leave a Reply