Friday, November 22, 2024
featuredदेश

अन्ना हजारे ने मोदी को पत्र लिख याद दिलाए वादे!

SI News Today
Anna Hazare promises to remind the letter to Modi!

प्रसिद्ध समाजसेवी और अन्ना हजारे के नाम से चर्चित किसन बाबूराव हजारे ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं पूरे हुए उनके वादों की याद दिलाई. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में हजारे ने कहा कि मार्च में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में सप्ताह भर चली उनकी भूख हड़ताल के बाद सरकार ने भरोसा दिलाया था कि वह कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने समेत किसानों की मांग पूरी करने के लिए विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी.

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ.  हजारे ने मोदी को लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्त करने के भरोसे की याद दिलाई और कहा कि चयन समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं लेकिन अभी तक इन पदों पर नियुक्ति लंबित है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के जो वादे किए थे उसे दो अक्टूबर तक अवश्यक पूरा किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वह अपने पैतृक गांव रालेगन सिधी में उसी दिन से फिर आंदोलन करेंगे. बता दें कि शनिवार 26 मई को मोदी सरकार ने अपने 4 साल पूरे किए हैं. एक तरफ जहां केंद्र सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रख रही है, वहीं विपक्षी दलों ने सरकार को विफल बताया है. कांग्रेस ने तो इसे विश्वासघात दिवस के रूम में मनाया.

SI News Today

Leave a Reply