Friday, December 13, 2024
featured

सलमान के अंदाज में फैन ने पूछा कितने प्रतिशत भारतीय चाहते हैं आप शादी कर लें!

SI News Today
In the style of Salman, Fan asked how many Indian Indians want you to get married!

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का मोस्ट अवेटेड टीवी शो ‘दस का दम’ जल्द ही शुरू होने वाला है. सलमान खान पूरे 10 साल बाद एक बार फिर यह शो ला रहे हैं और इस वजह से उनके फैन्स शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 28 मई को शो का ईवेंट लॉन्च प्रोग्राम रखा गया था और इस दौरान मीडिया से लेकर फैन्स तक ने सलमान खान से सवाल किए. सलमान खान सए एक लड़की ने उनकी शादी का सवाल भी किया और इस सवाल पर सलमान ने बड़े मजेदार और थोड़े से सीरियस तरीके से जवाब दिया.

दरअसल, इस शो में सलमान खान हमेशा ही सवाल को कितने प्रतिशत भारतीय से शुरू करते आए हैं. दस का दम के पिछले 2 सीजन में सलमान खान अक्सर ही अपने सवाल की शुरुआत इस लाइन से करते थे. कल हुए ईवेंट लॉन्च के समय सलमान से उनकी फैन ने इसी तरह सवाल करते हुए पूछा कितने प्रतिशत भारतीय चाहते हैं कि आप शादी कर लें. इसका जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि वह 0 से 50 प्रतिशत की खिड़की चुनना चाहते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि यह 0 से 10 प्रतिशत की खिड़की में हो.

गौरतलब है कि इस दौरान सलमान ने सबको अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर भी दिखाया. बता देें, ‘दस का दम’ का प्रसारण 4 जून से सोनी टीवी पर होगा और शो के 26 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान को एक एपिसोड के 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply