Saturday, December 14, 2024
featuredदिल्ली

पुलिस ने 50,000 ट्रकों को Expressway पर किया डाइवर्ट!

SI News Today
Police made 50,000 trucks diverted on expressway!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे (EPE) का उद्घाटन किया था. इसके बाद शाम को इसे जनता के लिए खोल दिया गया. इसका फायदा यह हुआ कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पहले ही दिन 50,000 ट्रक नहीं आए. इन ट्रकों को पुलिस ने एक्‍सप्रेसवे की ओर डायवर्ट कर दिया था. ये ट्रक दिल्‍ली के पूर्वी बॉर्डर से प्रवेश करने वाले थे. अधिकारियों ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर भारी वाहनों के दिल्‍ली में न आने से राष्‍ट्रीय राजधानी के प्रदूषण स्‍तर में काफी गिरावट आएगी. साथ ही सड़कों पर वाहनों का दबाव भी घटेगा. अनुमान के मुताबिक दिल्‍ली से रोजाना 1.5 लाख भारी वाहन पास होते हैं. इनमें ट्रकों की संख्‍या 50 हजार के करीब रहती है.

दिल्‍ली में 30 फीसदी प्रदूषण के लिए भारी वाहन जिम्‍मेदार
2016 में सेंटर फॉर साइंस (CSE) ने एक अध्‍ययन कराया था जिसमें कहा गया था कि दिल्‍ली में 30 फीसदी प्रदूषण के लिए भारी वाहन खासकर ट्रक जिम्‍मेदार हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्‍ली से ईपीई को जोड़ने वाले 8 बॉर्डर पोस्‍ट पर करीब 50 पुलिसवाले तैनात किए हैं, जो किसी भी ट्रक को दिल्‍ली में घुसने नहीं दे रहे. उन्‍हें ताकीद की गई है कि वे यूपी और हरियाणा पुलिस से तालमेल बिठाकर ट्रकों को दिल्ली में घुसने से रोकें.

ट्रकों को ईपीई पर डाइवर्ट करना बड़ी चुनौती

खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि ट्रकों को ईपीई पर डाइवर्ट करना बड़ी चुनौती है क्‍योंकि वे पहले से ही ओवरलोड होते हैं. ट्रकवाले एक्‍सप्रेस वे पर इसलिए नहीं जाते क्‍योंकि उन्‍हें डर होता है कि उनके ट्रक के अधिक वजन की खबर अधिकारियों को हो जाएगी. एक्‍सप्रेस वे पर वजन नापने वाले ब्रिज बने हैं जो ट्रक के पास होने पर उसका वजन आंक लेंगे और ओवरलोडिंग के कारण उन्‍हें जुर्माना भरना पड़ेगा. ओवरलोडिंग वाले ट्रकों को अलग लेन में डाइवर्ट कर दिया जाता है ताकि उनसे जुर्माना वसूली जा सके. पुलिस का सुझाव है कि दिल्‍ली में भी वजन नापने वाली सड़कें बनाई जानी चाहिए.

SI News Today

Leave a Reply