Friday, December 13, 2024
featuredदेश

रेलवे स्‍टेशन पर 10 दिनों में 71 हजार यात्रियों ने भरा जुर्माना!

SI News Today

Fifty thousand passengers paid fines in 10 days at railway station!

यदि आप किसी अपने को सी-ऑफ करने, रिसीव करने या यात्रा के मकसद से रेलवे स्‍टेशन जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी लापरवाही या चंद रुपए बचाने के चक्‍कर में आपको भारी भरकम जुर्माना भरने के लिए मजबूर होना पड़े. जी हां, इन दिनों उत्‍तर रेलवे ने विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों पर एक विशेष अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत रेलवे बिना टिकट या गलत टिकट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की धरपकड़ कर रही है. 18 मई से शुरू हुए इस अभियान में रेलवे के चेकिंग स्‍टाफ ने अब तक करीब 71,609 मुसाफिरों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान इन मुसाफिरों से 3.52 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के अनुसार उत्तर रेलवे ने 18 मई से एक माह तक चलने वाले गहन टिकट जांच अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत ऐसे सेक्‍शनों और रेलगाड़ियों की पहचान की गई है, जहां पर टिकटों की बिक्री बेहद कम और यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या अत्‍यधिक है. इन सेक्‍शन और रेलगाडियों की पहचान करने के बाद रेलवे का टिकट जांच दल लगातार रेल सुरक्षा बल की मदद से मार्ग में पड़ने वाले ठहरावों पर विभिन्‍न ट्रेनों की घेराबंदी कर जांच कर रहा है. 19 मई से 28 मई तक की अवधि के दौरान चलाए गए इस अभियान में कुल 71609 बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया है. इन यात्रियों से रेलवे ने करीब 3.52 करोड़ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए गए. कार्रवाई के तहत बिना टिकट यात्रा करने वाले 17706 यात्रियों से 1.08 करोड़ रुपए और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वाले 52903 रेलयात्रियों से 2.44 करोड़ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए गए हैं. इस अभियान के दौरान कुल 2992 टिकट जांच कर्मी और 140 रेल सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया था.

इन स्‍टेशनों पर हुई कार्रवाई
* 22 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसमें 111 टिकट जांच कर्मी और रेल सुरक्षा दल के 15 जवानों को लगाया गया था. जांच के दौनान बिना टिकट यात्रा करने वाले 3272 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 14,78,690 रुपए वसूल किए गए.
* 24 मई दिल्ली जंक्‍शन (पुरानी दिल्‍ली) रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया. जिसमें 109 टिकट जांच कर्मी और रेल सुरक्षा दल के 19 जवानों को लगाया गया था. बिना टिकट यात्रा करने वाले 3775 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 17,00,550 रुपए वसूल किए गए ।
* 27 मई को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अभियान के तहत 20 टिकट जांच दल कार्रवाई के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 250 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 1,21,550 रुपए वसूल किए गए ।
* 28 मई को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक घेराबंदी की गई. जिसमें 72 टिकट जांच कर्मचारियों और रेल सुरक्षा दल के 04 जवानों को लगाया गया था. बिना टिकट यात्रा करने वाले 1739 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 6,75,490 रुपए वसूल किए गए ।
* 26 मई को लखनऊ रेलवे स्टेशन पर 66 टिकट जांच कर्मचारियों और 11 जवानों को जांच के लिए लगाया गया था. बिना टिकट यात्रा करने वाले 2046 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 9,94,990 रुपए वसूल किए गए.
* 25 मई को अम्बाला रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घेराबंदी कर जाँच की गई. जिसमें 84 टिकट जांच कर्मचारियों और रेल सुरक्षा दल के 14 जवानों को लगाया गया था. बिना टिकट यात्रा करने वाले 1067 लोगों से किराये और जुर्माने के रूप में 4,74,480 रुपए वसूल किए गए ।
* बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ लुधियाना-जलंधर-पठानकोट, अंबाला-लुधियाना, लखनऊ-उन्नाव, ग़ाज़ियाबाद-मुरादाबाद और ओखला-शिवाजी ब्रिज-तिलक ब्रिज जैसे सेक्शनों पर आकस्मिक जांच की गई. जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, अनियमित टिकटों एवं बिना बुक किए सामान को ले जाने के 1272 मामलों में 4,75,990 रुपए वसूल किए गए.

SI News Today

Leave a Reply