Friday, December 13, 2024
featured

के एल राहुल के साथ रिश्ते पर निधि ने तोड़ी चुप्पी! कहा ऐसा…

SI News Today

Funding on the relationship with K.L. Rahul smiled! As said …

एक दिन पहले ही क्रिकेटर के एल राहुल और बॉलीवुड अदाकारा निधि अग्रवाल को मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट किया गया था. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आनी शुरू हो गईं. लेकिन इन सब बातों को निधि ने महज एक अफवाह बताया है.

निधि और राहुल हैं काफी पुराने दोस्त
मीडिया में चल रही निधि और के एल राहुल के रिलेशनशिप की खबरों के बीच निधि ने कहा है कि वो और राहुल एक-दूसरे को बहुत पहले से ही जानते हैं. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, निधि ने कहा कि ‘हां मैं कल डिनर के लिए राहुल के साथ बाहर गई थी. मैं और राहुल एक-दूसरे को काफी वक्त पहले से जानते हैं. जब राहुल क्रिकेटर नहीं थे और मैं एक्ट्रेस नहीं थीं तभी से हम दोनों दोस्त हैं.’ बैंगलोर में दोनों एक साथ कॉलेज भले न गए हों लेकिन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.

मुंबई आने पर निधी से मिलते हैं राहुल
दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं या कुछ और ये तो कहना हमारे लिए मुश्किल है लेकिन जितना निधि बता रही हैं अगर उन्हें सच माना जाए तो हम कह सकते हैं हां. राहुल जब भी मुंबई आते हैं तो निधि से जरूर मुलाकात करते हैं.

SI News Today

Leave a Reply