After the storm, the deterioration in the temperature of Delhi!
दिल्ली और एनसीआर में आंधी आने के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट होने से राजधानी क्षेत्र के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि आज यानी शनिवार को दिल्ली और आस पास के इलाके में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
बता दें कि शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आंधी आई थी. जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से घटकर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है.