Friday, December 13, 2024
featuredदेश

राहुल गांधी: हक की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस!

SI News Today
Rahul Gandhi: Congress is standing with farmers in the battle of Haq!

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राहुल ने आरोप लगाया कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार कृषि संकट की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. राहुल ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी होगी.

राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘हमारे देश में हर दिन 35 किसान आत्महत्या करते हैं. कृषि क्षेत्र पर छाए संकट की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान भाई 10 दिन का आंदोलन करने पर मजबूर हैं. हमारे अन्नदाताओं के हक की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने के लिए 6 जून को मंदसौर में किसान रैली को संबोधित करूंगा.’

हमारे देश में हर रोज़ 35 किसान आत्महत्या करते हैं। कृषि क्षेत्र पर छाए संकट की तरफ़ केंद्र सरकार का ध्यान ले जाने के लिए किसान भाई 10 दिनों का आंदोलन करने पर मजबूर हैं। हमारे अन्नदाताओं की हक की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने के लिए 6 जून को मंदसौर में किसान रैली को संबोधित करूंगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले साल 6 जून को किसानों पर हुई पुलिस की गोलीबारी में कई किसानों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी इसकी पहली बरसी पर यहां रैली को संबोधित करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply