Twenty-two million rupees robbed near GIP Mall!
नोएडा के जीआईपी मॉल में दिनदहाड़े लूट की एक वारदात सामने आई है जहां बदमाशों ने दो युवकों से 20 लाख रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़ी आसानी से वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार जीआईपी मॉल के पास दो बाइक सवार युवकों को एक कार ने टक्कर मारी जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. मौके का फायदा उठाकर कार बदमाशों ने बाइक सवार युवकों से पैसों से भरा बैग छिन लिया और भाग गए. बताया जा रहा है कि बैग में 20 लाख रुपए थे. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.