Arbaaz's Twitter user junked in the IPL betting case!
अरबाज खान इस समय आईपीएल बेटिंग केस में फंस चुके हैं. इस मामले में आज वो ठाणे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और सभी सवालों के जवाब दिए. अरबाज ने ये कबूल भी किया कि वो पिछले 6 साल से सट्टेबाजी कर रहे हैं. अब एक तरफ जहां इस मामले का खुलासा होने के बाद अरबाज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने अरबाज को आड़े हाथ लेते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई.
ट्विटर यूजर्स ने कहा कि इससे बेहतर तो अरबाज उनके भाई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ की टिकेट ब्लैक कर लेते कम से कम उन्हें लॉस तो नहीं होता. वहीं कई लोगों ने अरबाज पर अपना गुस्सा भी व्यक्त किया है. यही नहीं, लोगों ने अरबाज के साथ ही सलमान पर भी उंगली उठाई. आपको बता दें की अगर इस मामले में अरबाज के खिलाफ आरोप तय हो जाते हैं तो उनपर मकोका कानून के तहत कार्रवाई भी हो सकती है.