Sanitary pad cost of two and a half rupees has been submitted by the government!
साफ सफाई और स्वच्छता की दिशा में एक और पहल करते हुये सरकार ने सोमवार को ढाई रुपये कीमत का सैनिटरी पैड पेश किया. यह पर्यावरण अनुकूल है. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत यह पैड देशभर में बेचे जाएंगे.
केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक राज्य मंत्री मनसुख एल मांडाविया ने यहां पत्रकारों से कहा कि सुविधा ऑक्सो-बायोडिग्रेबल नाम के ये सैनिटरी पैड देशभर में 3,600 जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध होंगे. यह केंद्र 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं.
उन्होंने कहा कि इन पैड की कीमत बहुत मामूली रखी गई है बाजार में जहां आम तौर पर उपलब्ध पैड का दाम आठ रुपये प्रति इकाई होता है, वहीं इसके चार इकाई के पैक की कीमत 10 रुपये है. साथ ही यह पैड पर्यावरण अनुकूल भी है. मंडाविया ने कहा कि सुविधा पैड के जारी होने से गरीब वर्ग की महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी उनकी मूलभूत जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि नये सस्ते पैड बाजार में आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और दूसरी कंपनियां भी अपने दाम कम कर सकतीं हैं.