Saturday, December 21, 2024
featured

‘काला’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! जानिए कमाई…

SI News Today
'Black' played at the box office! Know earnings ...

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद जितनी सफलता भले ही न मिली हो लेकिन अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने अमरीका में 1 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है. इस फिल्म ने वहां वहां 6.7 करोड़ की कमाई की है.

जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने कर्नाटक में 10 करोड़ बटोरे हैं. हालांकि कावेरी जल विवाद को लेकर इस फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग की गई थी जिसके बाद सरकार की सहायता से इस फिल्म को वहां रिलीज किया गया. अब ये फिल्म वहां सफलतापूर्वक बढ़ती नजर आ रही है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म ने वहां दूसरे दिन पर 1.44 करोड़ की कमाई की है. हालांकि रजनीकांत की इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन नहीं किया गया लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के डिजिटल, म्यूजिक और सॅटॅलाइट राइट्स के जरिए ये कमाई हुई है.

पा रंजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर फिल्म में एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभा रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply