Registration for admission in Delhi University started!
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अबतक 2.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. चौंकाने वाली बात यह है कि कुल रजिस्ट्रेशन में दिल्ली-एनसीआर के छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर इसकी जानकारी दी गई है. खबर के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के छात्रों ने सबसे ज्यादा फॉर्म भरे हैं.
जिन प्रदेशों के छात्रों ने काफी कम आवेदन दिए हैं उनमें कर्नाटक, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के नाम हैं. जिस दिन बिहार में 12वीं का रिजल्ट आया, उसके अगले दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी. इस कारण बिहार के काफी लड़के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए.
कुल रजिस्ट्रेशन में 1 लाख 38 हजार 450 छात्र दिल्ली-एनसीआर से हैं जबकि यूपी से 76,042, हरियाणा से 45 हजार 542, बिहार से 16 हजार 838 और राजस्थान से 11 हजार 625 छात्र हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 56 हजार सीटें हैं. कर्नाटक से 364, चंडीगढ़ से 557, अरुणाचल से 698, गुजरात से 784 और तमिलनाडु से 801 आवेदन डाले गए हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 7 जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे. यूनिवर्सिटी ने 5 कटऑप जारी करने की बात कही है जिसमें पहला 19 जून को आएगा. कुल रजिस्ट्रेशन में 1,44,248 महिलाओं के हैं जबकि 1,34,297 पुरुषों के. 29 अन्य ने आवेदन भरे हैं. यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि 2,78, 544 ने पेमेंट चुकाए हैं. पिछले साल 2.20 लाख छात्रों ने पेमेंट किए थे.