Block Buster hit box office at 'Race 3'! Know earnings .
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इस फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को 14.24 करोड़ रुपए कमाए. वहीं फिल्म ने वीकेंड पर रविवार को सबसे ज्यादा इनकम दर्ज करते हुए 39.16 करोड़ बटोरे, शनिवार को 38.14 करोड़ और पहले दिन शुक्रवार को 29.17 करोड़ कमाए थे. कुल मिलाकर इस फिल्म अब 120.71 करोड़ का बिजनेस किया है.
महज चार दिन में फिल्म ने 120 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. बेशक ये फिल्म सलमान की ब्लॉक बस्टर हिट फिल्मों में जुड़ गई है. देखा जाए तो फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से कोई खास रिस्पोंस नहीं मिला है. लेकिन सलमान के फैंस और ईद की छुट्टियों की बदौलत इस फिल्म को बड़ी कामयाबी मिली है.
सुनने में तो ये भी आया है कि इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए अब इसके मेकर्स इस फिल्म का चौथा पार्ट बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. गौरतलब है कि पिछले साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की फेलियर के बाद अब ‘रेस 3’ की सफलता उनके लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है.