Lalu Yadav’s health worsened, hospital recruitment …
मंगलवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद लालू यादव को मुंबई स्थित अस्पताल एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया है. आरजेडी अध्यक्ष को छाती में दर्द और हीमोग्लोबीन में कमीं पाए जाने के बाद मुंबई स्थित अस्पताल भेजा गया. जहां उन्हें भर्ती भी कर लिया गया.
मालूम हो कि चारा घोटाला मामले मे जेल की सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव तबीयत खराब होने के चलते पेरोल पर बाहर हैं. तबीयत बिगड़ने के चलते लालू यादव को कुछ दिन पहले ही पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब भी आरजेडी अध्यक्ष को सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत थी.