Kangana has done some yoga in London: International Yoga Day
#InternationalYogaDay2018 #WorldYogaDay
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इंटरनेशनल योगा डे पर पीछे नहीं रहीं. कंगना के योग करने की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो और तस्वीरें भी लंदन के पार्क में शूट किए गए हैं. इनमें कंगना योगा के कई आसन करती और पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं. इन दिनों कंगना अपनी नई फिल्म ‘मेंटल है क्या’ शूटिंग में लंदन में बिजी हैं. इस फिल्म में कंगना एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज हो चुके हैं.
बता दें कि इसी साल कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ भी रिलीज हो रही है. यह फिल्म अगस्त के अंत तक रिलीज हो सकती है. फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. शूटिंग के दौरान वह दो बार घायल भी हुई थीं. फिल्मों की बात करें तो कंगना के लिए इस साल फिल्मों की झड़ी लग चुकी है. ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘मेंटल है क्या’ के अलावा अब उनके हाथ अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ भी आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने फिल्म ‘इमली’ के लिए हामी भर दी है. हालांकि, उन्होंने फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया है. खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अनुराग बासु के ‘गैंगस्टर’ से की थी. फिल्म में कंगना के अलावा शाइनी आहूजा और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में थे. बता दें की अनुराग की फिल्म ‘काइट्स’ से कंगना और अनुराग में मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि फिल्म में बरबरा मोरी को ज्यादा तवज्जो मिलने से कंगना अनुराग बासु से खफा थीं. लेकिन अब ‘इमली’ में कंगना के होने से इतना तो साफ है कि अब इनके बीच सब कुछ ठीक हैं.