Thursday, April 24, 2025
featured

आ गई दीपिका-रणवीर की शादी की फाइनल तारीख!

SI News Today
Deepika-Ranveer's wedding final date!

काफी अरसे से ये खबर मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रोज कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है जिससे दोनों सुर्खियों में आ जाते हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो इस बात की पुख्ता तौर पर जानकारी देती है कि दोनों की शादी किस दिन होगी.

10 नवंबर को तय हुई शादी
आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 10 नवंबर को होने वाली है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, 10 नवंबर ही वो गोल्डन डे है जिस दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले दोनों की शादी की तारीख 19 नवंबर तय की गई थी जो किसी को पसंद नहीं आई जिसके बाद तारीख को थोड़ा और आगे ले जाया गया. अब इस दिन दोनों पति-पत्नी के तौर पर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.

बैंगलोर में होगी शादी
ऐसा तकरीबन मुमकिन है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी, दीपिका के होम टाउन बैंगलोर में ही हो और इसके बाद होने वाली ग्रैंड पार्टी को मुंबई में किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद रहेंगे.

SI News Today

Leave a Reply