Friday, November 22, 2024
featuredदेशमध्यप्रदेशस्पेशल स्टोरी

दलित किसान को जिंदा जलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, SIT करेगी मामले की जांच

SI News Today

Four persons arrested for burning alive Dalit farmer, SIT will investigate the case.

भोपाल।

भोपाल के बैरसिया थाना के एक गांव में गुरुवार को दलित किसान जिंदा जला दिया गया था। हुआ यूँ कि दलित किसान किशोरी लाल जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ दबंग ट्रैक्टर लेकर दलित के पट्टे की जमीन पर जुताई कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों को दलित किसान का विरोध नागवार गुजरी। गांव का दबंग कुछ साथियों को लेकर दलित किसान के खेत पर पहुंचा और पहले उसे मारा-पीटा।  किसान की पत्नी भी वहीँ मौजूद थी। वह हमलावरों के हाथ-पांव जोड़ती रही, लेकिन दबंगों का कलेजा नहीं पसीजा।  उन्होंने केरोसिन छिड़ककर दलित बुजुर्ग को जिंदा जला दिया।  बुजुर्ग के शरीर में पूरी तरह आग फैलने तक दबंग वहीं खड़े रहे। आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाई और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग का शरीर करीब 90 फीसदी झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

देर रात इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी DIG धर्मेंद्र सिंह ने दी थी। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। भोपाल के डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया, “चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के साथ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जमीन के एक टुकड़े पर लड़ाई के बाद दलित किसान को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।”

परिजनों के मुताबिक, किशोरी लाल को साल 2000 में सरकार की ओर से पट्टे पर जमीन मिली थी, लेकिन गांव के दबंग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जिसका किशोरी लाल विरोध कर रहा था। इसी वजह से उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया।

SI News Today

Leave a Reply