Aishwarya-Anil's film Fanney Khan's first poster release ...
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खान’ का पहला पोस्टर आज इसके मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म के पोस्टर में अनिल कपूर का लुक रिवील नहीं किया गया है. पोस्टर में पीठ दिखाए खड़े अनिल एक हाथ में तुरही तो दूसरे हाथ में टिफिन लिए खड़े हैं. साथ ही फिल्म के पोस्टर में हमें बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मुहम्मद रफी भी नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में अनिल को एक साधारण व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जिसे संगीत का काफी रुझान है. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है.
इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही बताया गया कि इस फिल्म का टीजर 26 जून को रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है.