‘Bhoomi Pednekar’ posted the social media photo!
भूमि ने फोटोशूट के दौरान अपनी बिंदास अंदाज में ली फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के अपने फैंस को चौंकाया. इस फोटोशूट में वह वाइन कलर की बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और बहुत ही आकर्षित अंदाज में पोज दे रही है. दरअसल भूमि ने अपनी पहली फिल्म के लिए अपना वजन काफी ज्यादा बढ़ाया था. उन्होंने कड़ी मेहनत कर के खुद को पूरी तरह फिट किया है. इससे पहले भी भूमि ने आकर्षक अंदाज में ली हुई फोटो को सोशल मीडिया शेयर की थीं. अपने फैंस को कैसे खुश रखना है यह भूमि बखुबी जानती है.
बॉलीवुड में भूमि पेडणेकर ने अपने कॅरियर की शूरुआत 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ से शूरुआत की थी जिसमें उनका वजन बहुत ज्यादा था. भूमी को अपनी पहली फिल्म में ही फिल्म फेयर अवाड का बेस्ट फिमेल नई एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वर्तमान (2018) में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘सोन चिरैया’ में व्यस्त हैं. भूमि पेडणेकर की अभी तक जितनी भी फिल्में आई हैं, चाहे ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ हो या ‘शुभ मंगल सावधान’, उन्हें हर फिल्म में काफी तारीफें मिली हैं.