Ranveer Singh will come with Salman Khan in 'Dhoom 4'!
@BeingSalmanKhan @RanveerOfficial
धूम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है लेकिन अब लगता है कि वो इंतजार खत्म होने वाला है. ‘धूम’ के दीवानों के लिए दो-दो धमाकेदार खबर आ रही है. यशराज फिल्म्स अब ‘धूम 4’ की प्लानिंग कर रहा है और जिन दो बड़े स्टार को लेकर यशराज फिल्म बनाने वाला है उसे जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. ‘धूम 4’ को लेकर पहले ये खबरें आ रही थीं कि इसमें शाहरुख खान नजर आ सकते हैं लेकिन अब खबर ये आ रही है कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए सलमान खान का नाम फाइनल कर लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धूम 4’ को लेकर आदित्य चोपड़ा और सलमान खान के बीच पिछले काफी वक्त से बातचीत चल रही थी और अब जाकर दोनों के बीच की डील फाइनल हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ‘धूम 4’ का निर्देशन भी ‘धूम 3’का निर्देशन कर चुके विजय कृष्णा आचार्य ही करेंगे. इस वक्त विजय, आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में मशगूल हैं.