Monday, December 23, 2024
featured

प्रियंका और राहुल के साथ नजर आए मनमोहन सिंह: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’

SI News Today
Manmohan Singh, seen with Priyanka and Rahul: 'The Accidental Prime Minister'

अनुपम खेर बहुत मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में उन्हीं के किरदार में नजर आएंगे. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के सेट से अनुपम खेर ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया है जिसमें अर्जुन माथुर, राहुल गांधी के किरदार में तो अहाना कुमरा, प्रियंका गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. अनुपम खेर ने फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के सेट से फर्स्ट लुक रिवील किया है. उन्होंने इस फिल्म के लुक को शेयर करते हुए दोनों कलाकारों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि, ‘हमारी फिल्म में अर्जुन माथुर, राहुल गांधी का किरदार निभा रहे हैं जबकि अहाना कुमरा, प्रियंका गांधी का.’ इस पोस्टर में अनुपम खेर, अहाना यानि प्रियंका से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ में अर्जुन माथुर यानि राहुल गांधी खड़े हैं.

संजय बारू की किताब पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू के जरिए साल 2014 में लिखी गई किताब पर आधारित है. इस किताब में मनमोहन सिंह की जिंदगी के बारे में बताया गया है. मनमोहन सिंह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री और देश के प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने साल 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए के शासन काल में देश की सेवा की है. इस फिल्म को लिखा है हंसल मेहता ने और इस फिल्म से विजय गुट्टे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

SI News Today

Leave a Reply