Friday, November 22, 2024
featuredदेश

सुधा मूर्ति बोली- बहुत मुश्किल है बच्चों के लिए किताब लिखना…

SI News Today
Sudha Murthy Quote - Very difficult to write a book for children ...

आम आदमी के दुखों पर लिखने वाली सुधा मूर्ति ने बच्चों की किताब लिखने का फैसला लिया और हर दफा एक अलग कहानी बयां की. अंग्रेजी और कन्नड़ की बड़ी लेखिका सुधा मूर्ति का कहना है कि बच्चों के लिए साहित्य लिखना बहुत मुश्किल काम है. उन्हें ‘डॉलर बहू’, ‘हाऊ आई टॉट माई ग्रैंडमदर टू रीड’ और ‘द सरपेंट्स रिवेंज’ जैसी किताबों के लिए जाना जाता है. बच्चों को साहित्य के जरिए कुछ बताने की बात आती है तो बरबस ही सुधा मूर्ति का नाम सामने आता है लेकिन अब इन्हें भी लिखने में मुश्किल हो रही है. जैसा कि मूर्ति ने कहा, ‘बच्चों के लिए लिखना सबसे कठिन काम है.’

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कुछ लिखने के लिए सबसे पहले खुद बच्चा बनना होता है. बच्चों के लिए सब कुछ आश्चर्यजनक होता है. 67 साल की लेखिका की नई किताब ‘हिअर, देयर एंड ऐवरीवेयर’ हाल में प्रकाशित हुई है. सुधा इंफोसिस फाऊंडेशन की प्रमुख भी हैं और बहुत वक्त वह अपने फाउंडेशन से जुड़े काम में व्यस्त रहती है. उन्होंने कहा कि जब वह फाउंडेशन के काम में व्यस्त रहती हैं तब उनके दिमाग में कोई कहानी नहीं आती.

SI News Today

Leave a Reply