24 flights canceled due to bad weather ...
दिल्ली: दिल्ली में बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर काफी भीड़ होने की वजह से 8.45 बजे से 9.45 बजे तक की 24 फ्लाइट्स को हटा दिया गया है. मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसी के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है.
दिल्ली में हुई बारिश ने एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं सड़कों पर जाम लगने की वजह से ऑफिस और दुकानों से अपने घर लौटने में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.एनसीआर में भी बारिश और खराब मौसम की वजह से कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए. बार-बार बिजली की कटौती होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की वजह से जाम भी लग गया.