Queen Elizabeth’s condition is serious, Britain will lose billions on her death.
#England #UK #Queen #QueenElizabeth #QueenElizabethII #YourMajesty #RoyalFamilyOfUK #LongliveQueen #TheSundayTimes #TheGaurdian #Mourning4Queen
ब्रिटेन के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब रॉयल फैमिली के किसी सदस्य की मौत से पहले सरकार ने शोकसभा की रिहर्सल की जाएगी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हैं। उनकी इस हालत को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने इस रिहर्सल की तैयारी की है। यह दावा ब्रिटिश अखबार ‘द संडे टाइम्स’ ने किया है। ये भी दावा किया जा रहा है कि निधन के बाद ब्रिटेन की जीडीपी को लगभग 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।
क्वीन एलिजाबेथ ने 1952 में ब्रिटिश शाही गद्दी संभाली थी। इसके बाद वे अब तक देश में 15 सरकारें और 13 प्रधानमंत्री बदलते देख चुकी हैं। उनके पास 1400 गार्ड्स, 200 घोड़े, 400 म्यूजीशियन और बेशुमार दौलत है, जो महारानी को दुनिया की सुपर क्वीन बनाते हैं। महारानी 92 साल की हो चुकी हैं। पांच साल पहले 2013 में उन्हें गैस्ट्रोएंटेरिटीस की बीमारी हुई थी। उस समय उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उसके बाद से महारानी की सेहत लगातार कमजोर बनी हुई है। महारानी ने बीते हफ्ते सेंट पॉल कैथेड्रल में होने वाले सेवा समारोह में हिस्सा नहीं लिया। ऐसा बहुत कम हुआ है जब महारानी इस तरह के समारोह से नदारद रही हों। इससे भी संकेत मिलता है कि उनकी तबीयत को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है।
‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार महारानी की इस स्थिति को देखते हुए सरकार के कुछ मंत्रियों ने महारानी के निधन के बाद रखी जाने वाली शोकसभा के लिए गोपनीय तरीके से रिहर्सल की। अखबार ने लिखा है कि – ‘कैसल डव’ नाम की इस रिहर्सल में कई कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की है।
गार्डियन अखबार ने महारानी के निधन के बाद राजमहल और सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि महारानी के निधन के बाद देश में 12 दिन तक शोक रहेगा। निधन के बाद सबसे पहले काउंसिल में राजगद्दी के अगले वारिस की चर्चा होगी। फिर बकिंघम पैलेस के दरवाजे पर क्वीन के निधन की सूचना लगाई जाएगी। इसे दुनियाभर की मीडिया को जारी किया जाएगाा। रेडियो और टीवी स्टेशनों के बैकग्राउंड में शोक संगीत बजेगा। महारानी के शव को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां उन्हें दुनियाभर से आए लोग श्रद्धांजलि देंगे। शोक के दौरान ब्रिटेन में सारे काम-काज लगभग ठप रहेंगे।