Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

सुशील मोदी पर भड़के पप्पू यादव बोले साबित करें कि BJP के किस बड़े नेता ने लालू से की मुलाकात

SI News Today

Pappu Yadav, provoking Sushil Modi, to prove that a senior BJP leader met Lalu

  

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पप्पू यादव ने बुधवार को बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री पहले ये खुलासा करें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बीजेपी के किस बड़े नेता से मुलाकात हुई है. दरअसल, सुशील मोदी ने लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को राजनीतिक कार्यों से अलग रहने की शर्त पर केवल इलाज के लिए जमानत मिली थी. लेकिन वे लगातार शर्तों को उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से बात की और उसके बाद टीडीपी के तीन सांसदों ने उनसे मिलकर राजनीतिक चर्चाएं की.

मधेपुरा सांसद ने सवालिया लहजे कहा, ‘उपमुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट क्यों नहीं हो रही है. सुशील मोदी बड़े नेता हैं. उन्हें लालू पर हमले के लिए छोटी-छोटी बातें शोभा नहीं देती हैं.’ पप्पू यादव ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद वो अपना फैसला लेंगे. संसद में बहस की दिशा क्या होगी और बिहार के हक में बहस होती है कि नहीं, इस पर उऩकी नजर रहेगी. इसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो ना तो पक्ष और ना ही विपक्ष में हैं.

SI News Today

Leave a Reply