Thursday, April 17, 2025
featured

26 साल कम उम्र की पत्नी के साथ ‘बिग बॉस’ में एंट्री लेंगे मिलिंद सोमन..

SI News Today

Milind Soman will take entry in ‘Big Boss’ with wife of 26 years of age.

      

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग तरह ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाला यह शो हर साल नए सस्पेंस और मसाले के साथ आता है. ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 के बाद सीजन 12 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबरों की मानें तो इस बार ‘बिग बॉस’ में सिंगल कंटेस्टेंट के अलावा कुछ जोड़ियां भी नजर आएंगी. इसी सिलसिले में हाल ही में अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे मिलिंद सोमन से पत्नी अंकिता कोंवर के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में आने के लिए संपर्क किया गया है. अंग्रेजी वेबसाइट आईबीटी की खबर के अनुसार ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने सीजन 12 के लिए मिलिंद से बात की है. वहीं शो में भाग लेने के लिए उन्होंने भी हां कर दी है.

पता हो कि बीते दिनों मिलिंद सोमन ने अपने से करीब 26 साल छोटी लड़की अंकिता कोंवर से शादी रचाई है. यह दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मिलिंद और अंकिता के अलावा मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ सीजन 12 के लिए पूर्व मिस टीन महिका शर्मा और डैनी डी से संपर्क किया है. महिका और डैनी डी जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. डैनी डी का नाम दुनिया के सबसे मशहूर पोर्न स्टार की लिस्ट में शुमार है.

SI News Today

Leave a Reply