Raj Thackeray said - Muslims do not pray at home only on the road.
#Azzan #Namaz #RajThackeray #Maratha #Reservation #RamMandir #Potholes #MSN #Muslim
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुस्लिमों के घर से बाहर नमाज अदा करने पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को सड़क पर नहीं बल्कि घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिए. ठाकरे ने कहा, मैं मुस्लिमों से हमेशा पूछता हूं कि उन्हें अजान के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत है? वे इसका दिखावा क्यों करते हैं? अगर उन्हें नमाज ही पढ़नी है, तो घर पर पढ़ें न कि सड़कों पर.
राज ठाकरे ने गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. अगर सभी यह समझने लगे तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास नहीं पैदा नहीं होगा. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मराठा आंदोलन का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा राज्य सरकार की नाकामी का प्रतीक है. अगर भाजपा सरकार राज्य की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उन्हें सत्ता संभालने का कोई हक नहीं है. राज ठाकरे ने अभी हाल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मराठा समुदाय के लिए नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया.