Mehbooba Mufti quote: Making a government with BJP was like drinking poison …
जब से जम्मू कश्मीर में बीजेपी की समर्थन वापसी के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पीडीपी सरकार गिरी है दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है. कभी महबूबा मुफ्ती पार्टी में तोड़फोड़ के लिए बीजेपी को नसीहत देती है तो कभी उसे गठबंधन धर्म का पाठ पढ़ाती हैं. मुफ़्ती ने कहा कि बीजेपी के साथ सरकार बनाना उसके लिए जहर पीने जैसा था. महबूबा ने कहा, मुफ्ती साहब बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए क्योंकि वाजपेयी जी की सरकार से हमारे अच्छे ताल्लुक थे लेकिन इस बार यह कड़ा फैसला था. बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाना जहर की घूंट पीने जैसा था. दो साल 2 महीने के गठबंधन में हमने काफी कुछ गंवाया है.
गौरतलब है कि घाटी में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की अगुवाई में पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन, उनके निधन के बाद फिर से बीजपी-पीडीपी के गठबंधन में उनकी बेटी और पीडीपी चीफ महबूबा मुख्यमंत्री बनी. लेकिन राज्य में खराब हालात और अन्य आरोपों के बाद बीजेपी ने महबूबा सरकार से अपना समर्थन खींचते हुए वहां पर राज्यपाल शासन लगाने की मांग की. उसके बाद से दोनों दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. महबूबा ने दावा किया कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन इसलिए किया था क्योंकि उनकी पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बताया कि अगर वह बीजेपी के साथ सरकार बनाने के मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसले के खिलाफ गईं तो वह उनका ‘अनादर’ होगा.