Thursday, May 8, 2025
featured

गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ में हो सकता है ये एक्टर…

SI News Today

रणबीर कपूर को अब संगीत व्यवसाय के शिखर रहे गुलशन कुमार की बायोपिक फ़िल्म ‘मुगल’ का ऑफ़र मिलने की ख़बर है। कहा जा रहा है कि यह ऑफ़र किसी और ने नहीं, बल्कि ख़ुद आमिर ख़ान ने दिया है। गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने 2017 में अपने पिता की बायोपिक बनाने का एलान किया था। उनके रोल के लिए भूषण ने अक्षय कुमार को चुना और इसके एलान के लिए एक पोस्टर भी जारी किया था। बायोपिक इसी साल रिलीज़ होने वाली थी। इसके बाद इस बायोपिक को लेकर कोई ख़बर नहीं आई। फिर अचानक सुनने को मिला कि अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक छोड़ दी है। इसके पीछे वजह सामने आई कि अक्षय कहानी से संतुष्ट नहीं थे। तब भूषण ने किसी और बड़े सुपरस्टार के साथ पिता की बायोपिक बनाने की बात कही।

इसके बाद कयासबाज़ी का दौर शुरू हो गया कि भूषण किस सुपरस्टार को कास्ट कर सकते हैं। ज़्यादातर अनुमानों में आमिर ख़ान का नाम ही शामिल था, क्योंकि गुलशन कुमार का किरदार निभाने के लिए एक ज़बर्दस्त अभिनेता की ज़रूरत है। आमिर ‘दंगल’ के ज़रिए बायोपिक फ़िल्मों के लिए अपनी महारत साबित कर चुके हैं। इस फ़िल्म में उन्होंने कुश्ती कोच महावीर फोगाट का किरदार निभाया था और इसके लिए उन्होंने जो ट्रांस्फॉर्मेशन किया वो अपने आप में एक मिसाल है। पिछले दिनों जब आमिर ख़ान के ‘मुगल’ से जुड़ने की ख़बर आई तो एक बार फिर अनुमान लगाए जाने लगे कि आमिर इस फ़िल्म में गुलशन कुमार बन सकते हैं। मगर, अब ख़बर आ रही है कि आमिर ख़ान ने इस किरदार के लिए रणबीर कपूर को एप्रोच किया है

SI News Today

Leave a Reply