Thursday, April 24, 2025
featured

इस टाइप का फेसवॉश बिलकुल न करे यूज, हो सकती है प्रॉब्लम…

SI News Today

This type of facewash should not be used at all, maybe the problem …

आज के युग में ज्यादा से ज्यादा लोग चेहरा धोने के लिए साबुन की जगह फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। फेसवॉश का यूज करने से चेहरे से धुल-मिट्टी और ऑयल तो आसानी से निकल जाता है, लेकिन इसमें कैमिकल और कई रसाइनिक तत्व होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है। इससे कई बार चेहरे की रंगत भी खराब हो जाती है। रिसर्च के अनुसार भारत के कुल 10 में से 4 भारतीय फेसवॉश का इस्तेमाल करता है जिसमें कई सारी अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग फेसवॉश इस्तेमाल करते हैं। ऐसी कंपनियां भी है जो हर्बल का नाम लेकर बाजारों में अपना फेसवॉश बेच रहे हैं, और कई लोग आंख बंद करके इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं जो कि बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा नहीं है कि सारे फेसवॉश खराब होते हैं और आपके चेहरे को खराब करने वाले होते हैं। बस आपको उसकी सही पहचान करनी होगी कि आपके चेहरे के लिए कौन-सा फेसवॉश सही है।

यहां आप जानेंगे कि कौन-सा फेसवॉश यूज करना नहीं चाहिए और अगर आपक कोई फेसवॉश यूज कर रहे हैं तो सबसे पहले किन बातों का ध्यान दें। आप सही फेसवॉश यूज कर रहे हैं या नहीं, इस बात का पता लगना है तो एक आसान तरीका है। हर फेसवॉश के पैकेट के पीछे उसके इनग्रेडियेंट्स की लिस्ट दी होगी। उसे सबसे पहले देखिए। उसमें सोडियम लोरिल सल्फेट और परबेन्स का नाम हो तो वह फेसवॉश यूज करने के लिए सही नहीं है। सस्ता बनाने के लिए कई गैर-जरूरी चीजें इस्तेमाल की जाती है जैसे ऑइल। यह ऑइल उन लोगों के लिए नुकसानदायक है जिसकी पहले ही ऑइली स्किन है। यह चीज चेहरे के सूक्ष्म छिद्र को बंद कर देती है जिससे पिंपल जैसी समस्या हो सकती है। यह सारे कैमिकल चेहरे को साफ तो करता है लेकिन चेहरे की असली निखार चला जाता है। ऐसे फेसवॉश से चेहरे पर झुरिया जैसी दिक्कतें भी हो सकती है।

SI News Today

Leave a Reply