Due to the challenge of open debate given by Rahul to Modi, Meenakshi Lekhi gave the controversial statement
#MeenakshiLekhi #controversial #Statement #Challenge #MuzaffarpurMassRape #BiharShelterHomeRapeCase #SafetyOfWomen #ArvindKejarival #TejasviYadav #NarendraModi #RahulGandhi
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का एक बयान सामने आया जो विवादों से भरा हुआ है। जी हां मीनाक्षी लेखी ने अपने एक बयान के जरिये कहा है कि जाटों के गांव में सरपंच की चुनौती को वही देता है जो सबसे ज्यादा कमजोर होता है और दारू भी वही पीता है। ये तो बिल्कुल वैसी ही स्थिति है।
आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले में शनिवार को जंतर-मंतर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल के धरने में शामिल हैं। जिसके चलते मीनाक्षी लेखी ने कहना है कि वो सब जानती हैं कि राहुल गांधी के विरोध प्रदर्श में क्या होता है। इसकी क्रम में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था और जो प्रियंका गांधी के साथ हुई बदतमीजी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका की सुरक्षा को लेकर आश्वासन नही दिया जा सकता है। अगर अब तेजस्वी यादव उसका हिस्सा हैं तो कोई भी सुरक्षा नही होगी। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले में राष्ट्रीय जनता दल ने धरने का आयोजन शनिवार की शाम को जंतर-मंतर पर किया है। और इसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल व अन्य विपक्षी नेता भी शामिल होगें।