ALP, Technician's Admit Card Released: RRB Group C
#RRB #RRBC #ALP #Technician #admitcard #IndianRailways #RRBALP #railway
9 अगस्त को होने जा रही रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए। 9 अगस्त से एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) शुरू होने जा रहा है। जिन सेंटर्स के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए वे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड…
– सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और rrbald.gov.in पर क्लिक करें.
– पेज खुलने पर अपना रीजन क्लिक करें।
– फिर ‘RRB Group C, recruitment 2018 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी भरें।
– एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
परीक्षा में कुल 75 प्रश्न होंगे। इसमें 20 प्रश्न मैथ्स, 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 प्रश्न जनरल साइंस और 10 प्रश्न जनरल अवेयरनेस व करंट अफेयर से पूछे जाएंगे। बता दें, मॉक टेस्ट पर प्रैक्टिस कर सभी उम्मीदवार ये पता लगा सकते हैं कैसे प्रश्न सीबीटी में पूछे जाएंगे और उनका जवाब किस तरह देना होगा।