Irfan's 'caravan' ahead of Anil Kapoor's 'Funne Khan'.
#Karwaan #FanneyKhan #DulquerSalmaan #Mulk #IrfanKhan #anilkapoor #Bollywood #RishiKapoor #TapseePannu
अभी हाल ही में 3 फिल्मो ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. इसमें इरफ़ान खान की ‘कारवां’, अनिल कपूर की ‘फन्ने खां’ और ऋषि कपूर की ‘मुल्क’ फिल्म शामिल है. इनकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमे इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ ने ‘फन्ने खां’ को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे दिन ‘फन्ने खां’ की कमाई में उछाल दर्ज की गई. लेकिन ‘कारवां’ का कारवां आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, इरफान खान फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए लेकिन फिल्म में किए गए उनके काम ने अपना कमाल दिखा ही दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म ‘फन्ने खां’ ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस तरह से इस फिल्म ने दो दिनों केवल 4.65 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है. जबकि इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ ने रिलीज के दिन ही ‘फन्ने खां’ से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन इस फिल्म ने 2.81 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि इस फिल्म ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई की. इस तरह से इसकी कुल कमाई 5 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ ने भी अपनी ठीक-ठाक ओपनिंग की है. लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा था, उसके मुताबिक ये फिल्म कुछ फीकी रह गई. इस फिल्म ने अपने रिलीज के दिन 1.60 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है यानि कुल मिलाकर इस फिल्म की अब तक की कमाई 4.10 करोड़ रुपए हो गई है.