Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

चाँद के दीदार के लिए हर कोई परेशान, कोई कहता है 22 को, तो कोई कहता 23 को मनाया जायेगा ईद-उल-अजहा

SI News Today

Every one is waiting to see moon, some says on 22nd and some are saying 23 Eid-ul-Adha.

     

जिलहिज्ज का चांद दिखने का ऐलान मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया है.

उन्होंने कहा, इस्लामी महीने जीकादा की 29 तारीख रविवार को जिलहिज्ज का चांद दिखने की तस्दीक हो गई है, जिलहिज्ज की पहली तारीख 13 अगस्त को होगी और बकरीद 22 अगस्त को मनाया जायेगा. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि ईदगाह में बकरीद का नमाज सुबह 10 बजे अदा की जाएगी.

तो वही, इदारा-ए-शरिया दारुलइफ्ता वलकजा हनफिया निजामिया फिरंगी महल टकसाल के अध्यक्ष और मुफ्ती अबुल इरफान फिरंगी महली का कहना है कि चांद का दीदार अबतक नहीं हुआ है.इसलिए बकरीद 23 को मनाई जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply