Tuesday, December 3, 2024
featuredदिल्लीदेश

दिल्ली के दूरदर्शन भवन में लगी भीषण आग, किसी को कोई नुकसान नहीं

SI News Today

The fire in Delhi’s Doordarshan Bhawan, No harm to anyone

      

दिल्ली के मंडी हाउस के पास स्थित दूरदर्शऩ भवन के एसी प्लांट में आग लगी है. बताया जा रहा है कि 8 फायर इंजन को घटनास्थल के लिए रवना कर दिया गया है. वही दमकल की गाड़ियां अभी आग बुझाने का काम कर रही हैं. लेकिन अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी मुताबित आज 12 बजकर 50 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और 10 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने कहा, दूरदर्शन भवन के भूतल पर एसी संयंत्र स्थित है. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

SI News Today

Leave a Reply