The 90-year-old Einstein’s letter auction reaction began , Letters can be sold in so many lakhs
#AuctionNews #TheGreatScientist #Einstein #LetterAuction #Invitation
मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का 90 साल पुराना एक खत 12 लाख रुपयों से अधिक में बिक सकता है. इस खत में आइंस्टीन ने चाय के लिए अपने सहयोगी को आमंत्रित किया है. बता दें, इस खत के लिए ऑनलाइन नीलामी 12 सितम्बर तक लगाई जा सकती है.
अमेरिकी के आरआर ऑक्शन के अनुसार इस पत्र में आइंस्टीन ने रीसिनबाच और उनकी पत्नी को चाय पर आमंत्रित किया है. पत्र में 19 अक्तूबर, 1928 की तिथि के साथ आइंस्टीन के सिग्नेचर भी मौजूद हैं.
यह पत्र उस समय लिखा गया था जब आइंस्टीन, रीसिनबाच और ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिक अर्विन श्रोडिन्गर सभी हम्बोल्ट बर्लिन विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे.
इस पत्र में आइंस्टीन ने लिखा था – मुझे लगता है कि आप मेरे सिद्धांत के बारे में जो तर्कसंगत प्रस्तुति देते हैं वह वास्तव में संभव है, लेकिन यह सबसे आसान नहीं है.